IIM-A लगातार 60 वर्ष से नंबर-1 कैसे?:आईआईएम-ए के निदेशक प्रो. एरोल डिसूजा ने भास्कर को बताए संस्थान के हमेशा शीर्ष पर रहने के जमीनी सूत्र

29/12/2021

IIM-A लगातार 60 वर्ष से नंबर-1 कैसे?:आईआईएम-ए के निदेशक प्रो. एरोल डिसूजा ने भास्कर को बताए संस्थान के हमेशा शीर्ष पर रहने के जमीनी सूत्र

  • facebook
  • linkedin
  • twitter
  • whatsapp

भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) स्थापना के सफल और गौरवशाली 60 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है। ये जश्न इसलिए कि 6 दशक लंबी यात्रा में संस्थान ने खुद को वक्त से आगे रखने में कामयाब रखते हुए देश की शीर्ष प्रबंध संस्था होने की अपनी पहचान को भी बरकरार रखा है।

See Original Text

IIMA