IIMA PGPX Salary Package आईआईएम-ए के पीजीपीएक्स विद्यार्थियों के वेतन ऑफर में इजाफा

06/08/2019

IIMA PGPX Salary Package आईआईएम-ए के पीजीपीएक्स विद्यार्थियों के वेतन ऑफर में इजाफा

  • facebook
  • linkedin
  • twitter
  • whatsapp

देश और विदेश की कई एजेंसियों की ओर से बेशक भारत की आर्थिक विकास दर के मामले में ब्रेक लगने और हल्की मंदी के बाजार में होने की बात कही जा रही है, लेकिन उसका असर भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद के विद्यार्थियों के वेतन पैकेज पर तो नहीं पड़ा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईआईएम-ए के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव (पीजीपीएक्स) एमबीए कोर्स के वर्ष २०१८-१९ बैच के विद्यार्थियों को ऑफर किए गए सालाना वेतन पैकेज से लगा सकते हैं।

See Original Text

IIMA